कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एसीआर में सोमवार सुबह से ही तेज धूप के बीच लू चल रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के ज्यादातर शहरों में फिर पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिनभर लू चलेगी और तेज धूप भी लोगों को परेशान करेगी।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाके मंगलवार को भी लू की जद में रहेंगे। इस दौरान हवा की 30 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है, जो लोगों को परेशानी करेगी।

लोगों से गुजारिश है कि दिन के दौरान चलने वाली इन गर्म हवाओं से बचने की जुगत जरूर कर लें वरना लू की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि बुधवार से मौसम करवट ले लेगा। बुधवार रात हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

वहीं, इससे पहले सोमवार को दिल्ली में अधितकम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। लू से लोग बेहाल रहे। मंगलवार को 42 डिग्री तक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है।

वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं, मंगलवार को को सूरज की तेज चमक के साथ लू चलेगी। सफदरजंग में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान मयूर विहार में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पालम में 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा। नगर में 42 डिग्री सेल्सियस और प्रीतमपुरा में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *