तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार 37 वर्षीय गुजरात निवासी प्रवीण कुमार अंबालाल खंडेलवाल को सोने की तस्करी करने के आरोप में नई दिल्ली रेलवे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेटल डिटेक्टर से बचने के लिए वह प्लेन के बजाए ट्रेन से आसनसोल से आया था।

मिले 6.292 किलो सोने के बिस्कुट

बता दें कि संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। असंतोषजनक जवाब पर उसकी तलाशी ली गयी तो सबके होश उड़ गए। उसके पास लगभग 3.25 करोड़ रुपये कीमत के 6.292 किलो सोने के बिस्कुट थे। वो उन्हें आंतरिक जैकेट और कपड़े के बेल्ट में बने कपड़े के पाउच में छुपाकर तस्करी कर रहा था।

आरोपी का भाई ज्वेलर

उसका भाई ज्वेलरी कारोबारी है और वो सोने की बिस्किट मुंबई के ज्वेलर्स को पहुंचाने की फिराक़ में था। अब कस्टम विभाग मामले की जांच करेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *