वर्ष 2024 तक गाजियाबाद में बनेगा दिल्‍ली-एनसीआर का पहला रोपवे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की बोर्ड की बैठक में इसको मंजूरी मिल गयी है। जल्‍द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रोपवे बनने के बाद गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर आने-जाने वालों को राहत होगी, उन्‍हें वैशाली से मेट्रो पकड़ने के लिए टेम्‍पो में धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे। रोपवे को शुरू करने की तैयारी है।Add A Subheading2 E1652285707626 मेट्रो स्टेशन से घर आने जाने के लिए मिलेगा रोपवे, वैशाली मेट्रो स्टेशन वाले के लिए सुविधा होने जा रहा चालू

दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों अब मिलेगी जाम से मुक्ति

आपको बता दे इस रोपवे के बनने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद आने जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। यह रोपवे मोहन नगर से वैशाली मेट्रो स्टेशन के लिए बनाया जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद में तीन अन्य रूटों पर भी रोपवे तैयार किये जाने की योजना  पर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके प्रस्ताव पर भी बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गयी है।इनमें से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से नया बस अड्डा, वैशाली मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन नोएडा और हिंडन रिवर स्टेशन से राज नगर एक्सटेंशन शामिल हैं।

 

GDA के अधिकारियों का मानना है कि यदि मोहन नगर से वैशाली तक चलने वाला रोपवे सफल हुआ तो आने वाले समय में इन तीन अन्य रूट पर भी रोपवे चलाए जाएंगे।मोहन नगर से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक का यह सफर मात्र 15 Min का सफर होगा और रोपवे की ट्रॉली में एक साथ 10 लोगों के बैठे जाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत होने के बाद लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी और उनके समय की बचत भी होगी।