घर सिलेंडर पहुंचाने के पहले निकाल लेते थे गैस 

आपके घर जो भी गैस आता है, उसे आप यही समझ कर लेते हैं कि इसका वजन एकदम एक्यूरेट होगा यानी कि इसमें से गैस निकाला नहीं गया होगा। लेकिन ज्यादातर मामलों में यह सही नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसा भी करते हैं कि आपके घर गैस पहुंचाने से पहले उसमें से कुछ गैस निकाल लेते हैं। क्राइम ब्रांच एनआईटी टीम ने इसी तरह का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Images 2022 11 13T103011.270 घर पहुंचाने से पहले ही निकाल लेते थे गैस, आप भी करवाएं अपने सिलेंडर का वजन, दो कर्मचारी कब्जे में

कई दिनों से लोग कम गैस की कर रहे थे शिकायत

बताते चलें कि क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा है कि कई दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी। लोगों ने कहा था कि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम गैस मिल रहा है। क्राइम ब्रांच 48 ने इस मामले में जांच शुरू कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई।

भांखरी रोड पर जंगल में बने पुराने खंडहर में गैस ले जाकर थोड़ी थोड़ी गैस निकाल लेते थे

इस मामले में अलीपुर निवासी आजाद और न्यू राजीव कॉलोनी निवासी गौरव को गिरफ्तार किया गया है। वह पर्वतीय कॉलोनी स्थित ओम सांई एचपी गैस एजेंसी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि वह भांखरी रोड पर जंगल में बने पुराने खंडहर में गैस ले जाकर थोड़ी थोड़ी गैस निकालकर वह खाली सिलेंडर में भर लेते थे। दोनो पर आवश्यक वस्तु अधिनियम चोरी तथा धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *