दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू हैं Garden Tourism Festival 

दिल्ली में 17 से 19 फरवरी तक दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में गार्डन टूरिजम फेस्टिवल (Garden Tourism Festival) का आयोजन किया जाएगा।

4F4Cdfb9 06E1 4108 93E8 3304672B0093 दिल्ली के इस Garden Tourism Festival में मात्र 50 Rs में हैं Entry, देखे Location, Date, Timing और खास चीज़े.... 

अगर आपको पेड़-पौधों से प्यार है और किसी खास किस्म के पौधों को ढूंढ रहे हैं, तो गार्डन टूरिजम फेस्टिवल में जाकर आप घूम सकते हैं।

Untitled 11613994603368 दिल्ली के इस Garden Tourism Festival में मात्र 50 Rs में हैं Entry, देखे Location, Date, Timing और खास चीज़े.... 

Entry Gate पर होंगे ब्यूटिफिकेशन

गार्डन टूरिजम फेस्टिवल दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज (Garden of Five senses) में होगा, इसलिए इसे नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है। गार्डन टूरिजम फेस्टिवल के Entry Gate पर ब्यूटिफिकेशन करने के अलावा नए पौधे लगाकर ग्रीन एरिया को भी डिवेलप किया जा रहा है।

Garden Of Five Senses Delhi Entry Fee Timings Holidays Reviews Header दिल्ली के इस Garden Tourism Festival में मात्र 50 Rs में हैं Entry, देखे Location, Date, Timing और खास चीज़े.... 

मात्र 50 rs में entry

इस फेस्टिवल में मात्र 50 rs में entry है।  Garden Tourism Festival में नई डायनैमिक लाइटिंग भी लगाई जा रही हैं। इस गार्डन फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण हैं फूलों के बनाए जानवर, लटकते फूलों के बास्केट और काचवाटिका।

Garden Of Five Senses दिल्ली के इस Garden Tourism Festival में मात्र 50 Rs में हैं Entry, देखे Location, Date, Timing और खास चीज़े.... 

Date – 17 Feb 2023 – 19 Feb 2023

Location– The Garden of Five senses, Said-ul- Ajaib, New Delhi-110030

Nearest metro station – साकेत मेट्रो स्टेशन

Esalh6Ewaaa09 O दिल्ली के इस Garden Tourism Festival में मात्र 50 Rs में हैं Entry, देखे Location, Date, Timing और खास चीज़े.... 

Timing– इस फेस्टिवल में घुमने का समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक का है।

Entry fees – 50 Rs

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.