दिल्ली के G-20 food festival में हैं free entry

दिल्ली नगरपालिका परिषद 11 फरवरी और 12 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में G-20 फूड फेस्टिवल (food festival) का आयोजन कर रही है। इस फूड फेस्टिवल में जी20 सदस्य देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे। इस फुड फेस्टिवल में एंट्री मुफ्त (free entry) है।

2 दिन तक उठाए हज़ारो लजीज व्यंजनों का लुत्फ

दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में दो दिनों के लिए जी-20 फुड फेस्टिवल होने जा रहा है। दिल्लीवालें 11 और 12 फरवरी को G-20 फूड फेस्टिवल में सदस्य देशों के हज़ारो लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

टाइमिंग – सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रहेगी।

इस फेस्टिवल मुख्य मकसद

G-20 फूड फेस्टिवल का मुख्य मकसद यह है कि लोग जी-20 सदस्य देशों और मेहमान राष्ट्रों के खानपान के बारे में जानें और उनका लुत्फ उठाएं।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.