Untitled Design 41 Maruti से लेकर Hyudai तक इन पांच गाड़ियों ने मचाई मार्केट में धूम, जल्दी खरीद ले कहीं निकल न जाएं मौका
Top 5 Best Cars

फिचर्स से लेकर कीमतों में यह टॉप 5 कार है सबसे बेस्ट

Top 5 selling Cars: भारत जैसे बड़े देश में हिज्ब के मुकाबले एसयूवी कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। Nexon कंपनी ने कुछ सबसे प्रसिद्ध छोटी कारों जैसे वैगनार और अल्टो को पीछे छोड़ दिया है और पिछले माह भारत देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार बनकर सामने आई है। अगर आप भी अभी एक नई एसयूवी कार लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 बेस्ट एसयूवी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

01)Tata Nexon

वर्ष 2022 के नवंबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में Tata Nexon पहले नंबर पर आती है। नवंबर 2022 में Tata Nexon की कुल 15,871 कारों की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस कार की बिक्री दर 60% तक बढ़ी है। Tata Nexon की कामयाबी का राज इसकी इलेक्ट्रिक कार Nexon EV हैं। यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

02)Hyundai Creta

एसयूवी कारो किस कैटेगरी में दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई कंपनी की क्रेटा है। नवंबर 2022 में इस कार की कुल बिक्री 13300 21 यूनिट्स हुई थी। पिछले साल हुई बिक्री से इस वर्ष 58 प्रतिशत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। उम्मीद जताई जा रही है की कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई क्रेटा की नई जनरेशन को अगले साल भारत लाएगी।

03) Tata Punch

टाटा पंच का छोटा आकार होने के बाद भी यह स्वीकार भारत देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में से एक है। टाटा कंपनी द्वारा पिछले महीने टाटा पंच की कुल 12,131 यूनिट भेजी गई थी और यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सयूवी कार हैं।

04) Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी वर्ष 2022 के शुरुआती दौर में कारों की बिक्री में टॉप पोजीशन पर रह चुकी है। पर बात करें पिछले महीने की तो यह स्वीकार बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर आ गई है। नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने पिज़्ज़ा की कुल 11,324 यूनिट सेल करी है।

05) Hyundai venue

पिछले कुछ महीनों में हुंडई न्यू एसयूवी उतनी सफल नहीं रही जितनी इससे उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन फिर भी यह एसयूवी कारों की लिस्ट में पांचवें पोजीशन पर आती हैं। पिछले महीने नवंबर में बिल्कुल 10,738 यूनिट बिकी जो मारुति सुजुकी की ब्रेजा से कम हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *