दिल्ली में परिवहन को रफ्तार देने के लिए दिल्ली सरकार की एक और नई मुहिम आज से शुरू हो जाएगी. दिल्ली के सड़कों पर कम किराए और बेहतर सुविधाओं में लोग यात्रा कर पाएंगे. साथ ही साथ दिल्ली में मुफ्त में भी यात्रा करने के लिए अब प्रीमियम बसें उपलब्ध हो जाएंगी.
24 अगस्त से 97 नई इलेक्ट्रिक बस दिल्ली की सड़कों पर.
आज अर्थात 24 अगस्त को दिल्ली की सड़कों पर 97 नए इलेक्ट्रिक बसों का अनावरण किया जाना है जो अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे लोग फ्लोर जीपीएस और लाइव ट्रैकिंग सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ पैनिक बटन इत्यादि से लैस होगा.
नए बस डिपो का पता जानिए.
रोहिणी सेक्टर 37 और राजघाट के साथ-साथ मूंढेला कलां में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस डिपो तैयार कर लिया गया है इन सब जगह से केवल इलेक्ट्रिक बसे हैं यातायात के लिए मिलेंगी.
मुक्त इन लोगों के लिए.
इन सारे इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं के लिए सभी दिन मुफ्त यात्रा उपलब्ध होगा और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई टिकट या मासिक पास नहीं लेना है. इस नए मुक्त सवारी से दिल्ली में महिलाओं को नहीं सहूलियत मिलेगी और उनका दिन प्रतिदिन का कार्य आसान होगा.
आज से सुविधा हो जाएगी चालू.
इस नए बस के बेड़े का जन लोकार्पण आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा किया जाएगा इसके लिए राजघाट डिपो को पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है जहां पर दोपहर 12:00 बजे यह जनसेवा लोगों के लिए लोकार्पण कर दिया जाएगा.