गाजियाबाद में reel बनाना पड़ गया महँगा, वीडियो viral, हो गए चारों गिरफ्तार
दिल्ली-NCR: गाजियाबाद के साहिबाबाद में एलिवेटेड रोड पर लग्जरी गाड़ी के साथ राइफल गले मे डाल विडियो बनाने वाले युवकों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में जिम संचालक और उसके गार्ड समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो 5 फरवरी को बनाया गया था।
Gym trainer को reel बनाना पड़ गया महँगा
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एलिवेटेड रोड पर राइफल गले मे डाल हरियाणवी गाना लगा विडियो बनाने वाले लोगों को पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में जिम संचालक, उसके गार्ड समेत 4 लोगों को reel बनाना महँगा पड़ गया।
#Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर राइफल गले मे डाल विडियो बनाने के मामले में जिम संचालक और उसके गार्ड समेत 4 गिरफ्तार। 5 फरवरी को बनाया गया था विडियो। Via @ankitnbt pic.twitter.com/bWl4l7RmW5
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 6, 2023