Flipkart ने अब शुरू की CoviSelf की बिक्री
MyLab Discovery Solutions ने COVID-19 सेल्फ टेस्ट किट CoviSelf के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा कर दी है. CoviSelf को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) से अप्रूवल मिलने के बाद इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध करवा दिया गया है । सेल्फ टेस्ट किट CoviSelf को ड्रग्स स्टोर्स और केमिस्ट शॉप से भी दो-तीन बाद से खरीदा जा सकता है. इसको ऑनलाइन ऑर्डर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से किया जा सकता है ।
क्या होगी इसकी कीमत ?
CoviSelf की कीमत 250 रुपये रखी गई है. कंपनी के अनुसार ये काफी कम्फर्टेबल और यूज करने में आसान है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी दावा किया है इसके अल्टरनेटिव टेस्ट मैथेड से ज्यादा एक्यूरेट है. फिलहाल कंपनी ने इसके 10 लाख सेल्फ किट्स आज से उपलब्ध करवाया है. कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार कंपनी हर हफ्ते 70 लाख सेल्फ टेस्ट किट को उपलब्ध करवाने के प्लान पर काम करेगी ।