दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिलशाद गार्डन इलाके के जेजे कॉलोनी में रहने वाले लगभग 3367 परिवारों को नए सिरे से बसाने के लिये घर देने का मसौदा तैयार कर लिया है। तीन साल के भीतर इन सभी को अपना पक्का मकान मिल जाएगा।

Download दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी Dda देगा 3367 परिवारों अपना फ़्लैट, दिलशाद गार्डन जेजे कॉलोनी वाले होंगे शिफ़्ट

468.10 करोड़ रुपये डीडीए 3 जेजे कॉलोनियों के लिए खर्च कर रहा हैं। इन 3 जेजे कॉलोनियों के नाम कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी हैं। डीडीए ने कहा 6.236 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर भवनों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

डीडीए की तरफ से दूसरी जगह पर रहने के लिये 6000 रुपया प्रति माह किराया कॉलोनी के सभी परिवारों को भवनों के निर्माण के द्वारां दिया जायेगा।

दिलशाद गार्डन के जेजे कॉलोनी में पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। डीडीए ने निजी क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को इस विकास कार्य में हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रस्तावित किया है।

Dda Flats दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी Dda देगा 3367 परिवारों अपना फ़्लैट, दिलशाद गार्डन जेजे कॉलोनी वाले होंगे शिफ़्ट

19 अप्रैल से पहले निजी क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां को इस कार्य से जुड़ने के लिए कहा गया है। डीडीए ने कहा की इस विकास कार्य के अंतर्गत निवास के लिए 60% क्षेत्रफल में भवन बनाया जाएगा, जबकि व्यवसाय के लिये 40% क्षेत्रफल में दुकानें बनाई जाएंगी। 1 वर्ग मीटर कार्पेट क्षेत्र सहित 28 वर्गमीटर आकार के भवन रहने के लिए बनाए जाएंगे।

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.