दिल्ली के इस PNB बैंक में आज सुबह लगी भीषण आग
दिल्ली के करोलबाग इलाके में शनिवार की सुबह पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की शाखा में भीषण आग लग गई हैं। इस घटना के दौरान कोई हताहत या घायल नहीं हुआ हैं।
आग करीब 500 से 700 स्क्वायर मीटर में बने बिल्डिंग में लगी
सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग इलाके में सुबह 5:00 बजे के आसपास आग लग गई थी, जिस पर 7:00 बजे के बाद काबू पा लिया गया हैं। PNB बैंक के ग्राउंड फ्लोर और ऊपरी हिस्से में आग लगी थी। आग करीब 500 से 700 स्क्वायर मीटर में बने बिल्डिंग में लगी थी।
मौके पर पहुंचीं दमकल की 17 गाड़ियां
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 17 गाडिय़ां पहुंच गई और राहत बचाव में जुट गई, जिसे काबू पाने में फायर ब्रिगेड को 2 घंटे का समय लग गया था। सुबह 7:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
आग में सब कुछ जलकर हो गया खाक
इस आग में सारा रिकार्ड जलकर खाक हो चुका था। पंजाब नेशनल बैंक का यह काफी पुराना बिल्डिंग था।
दिल्ली के करोलबाग में स्थित पंजाब नैशनल बैंक में तड़के आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां भेजी गईं। सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। #Delhi
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 11, 2023
रिपोर्ट- शंकर सिंह, एनबीटी pic.twitter.com/zfOzMLE7kV