किसान क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा 3 लाख तक का लोन
Kisan Credit Card Loan: अगर आप एक किसान है तो आपको केसीसी या किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी तो होगी। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के द्वारा किसानों को कम ब्याज दरों पर कृषि संबधित कार्यो के लिए लोन दिया जाता है। इस स्कीम में किसानो को विभिन्न प्रकार की सब्सिडी और अन्य सहायता की जाती है।
खेती-बाड़ी के कामों के लिए आमदनी होने से पहले ही किसान भाइयों को अलग अलग प्रकार से खेती मे निवेश करना होता है। बुवाई से लेकर कटाई तक के कामों में किसान का बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है। बहुत सारे किसानो को यह पैसा किसी साहूकार से कर्ज के तौर पर लेना पड़ता है। अधिक ब्याज दर और कठिन शर्तों के साथ मिले इस कर्ज को चुकाने में किसान असफल भी हो जाते हैं। कर्ज जंजाल मे फंसने का यही कारण है। इन्ही परेशानियों को खत्म करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आगाज किया है।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
केसीसी के तहत किसानो को सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपयों तक का लोन दिया जाता है। इस लोन की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक हो सकती है। 6 महीने की अवधि तक 4 पर्सेन्ट ब्याज और 1 साल की अवधि तक 7 पर्सेन्ट ब्याज के साथ लोन की अदायगी होती है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना द्वारा लोन लेने पर सरकार ब्याज मे 2 प्रतिशत की अतिरिक्त छुट देती है।
कौन कौन ले सकता है यह लोन?
वह किसान जिनकी खुद की कृषि योग्य भूमि हो, किसी और की भूमि पर खेती करने वाले किसान, स्वंय सहायता समुह या संयुक्त देयता समुह, पशुपालक, मछली पालक और डेयरी किसानो को भी यह लोन मिल सकता है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. वोटर आईडी
4. पासपोर्ट साइज फोटो (1 से अधिक)
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
7. खसरा खतौनी की कॉपी
8. बैंक खाते की पासबुक
9. शपथ पत्र ( किसी अन्य बैंक से लोन बकाया ना हो)
ऐसे करे योजना के लिए आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी नज़दीकी बैंक से संपर्क कर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ से जानकारी ले सकते हैं।