कई दिनों से धरने पर बैठे किसान
पिछले कई दिनों से नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के साथ साथ अब कॉर्पोरेट पर भी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अपना सिम पोर्ट करवाना शुरू कर दिया है।
अपना मोबाइल सिम पोर्ट करवा रहे हैं
बताते चलें कि पंजाब हरियाणा के हज़ारों किसानों ने अपना मोबाइल सिम पोर्ट करवाए हैं। सरकार के साथ लगातार विफल हो रही वार्ता से किसान दुखी हैं। भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूणी के हवाले से कहा गया है कि नया कृषि कानून कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है इसीलिए किसानों ने अपना सिम पोर्ट करवाना शुरू कर दिया है। अब तक लाखो सिम पोर्ट करवाए जा चुके हैं।