जिला न्यायालयों की Coordination Committee ने किसानों द्वारा किए गए भारत बंद को समर्थन किया

 

दिल्ली में नए किसान कानून का विरोध कर रहे किसानों ने कल भारत बंद का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी इसमें मदद की गुजारिश की है। सभी जिला न्यायालयों की Coordination Committee ने किसानों द्वारा किए गए भारत बंद को समर्थन दिया है। यह बात Sanjeev Nasiar, Coordination Committee की चेयरमैन के द्वारा कही गई है।

Delhi Border दिल्ली के लोगों के लिए ज़रूरी: कल मंडी भी रहेगा पुरा बंद, रखे अपने साथ अपनी व्यवस्था

मंडी भी रहेगा बंद

 

साथ ही यह भी कहा गया है कि दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों के वकील कल किसानों के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। उधर आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने कहा है कि किसानों के समर्थन में मंडी बंद रहेगा। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *