दिल्ली में 84 वर्षीय डॉक्टर और उस के साथी को कोविड-19 के जाली रिपोर्ट्स देने के जुर्म में पकड़ा गया है। पुलिस की जानकारियों से पता चला है कि आरोपी का नाम कुश बिहारी पारसार है और साथी का अंकित सिंह है और ये दोनों दिल्ली के मालवीय नगर के है पुलिस को इस धोखाधड़ी की सूचना किसी नामी टेस्टिंग लैब ने दी, जिससे मध्य नजर रखते हुए आरोपियों के खिलाफ हौज खास पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर दिया गया है ।
दोनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया है । अंकित ठाकुर , डीसीपी ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी अपने पेशेंट को कोविड की जांच कराने की राय देता हैं और अपने साथी के साथ किसी भी नामी लैब का जाली रिपोर्ट थमा देता हैं और इसके लिए वो 2400 प्रति टेस्ट भी लेता है। फिलहाल पुलिस इससे जुड़े और लोगो की तलाश कर रही है।