दिल्ली में 84 वर्षीय डॉक्टर और उस के साथी को कोविड-19 के जाली रिपोर्ट्स देने के जुर्म में पकड़ा गया है। पुलिस की जानकारियों से पता चला है कि आरोपी का नाम कुश बिहारी पारसार है और साथी का अंकित सिंह है और ये दोनों दिल्ली के मालवीय नगर के है पुलिस को इस धोखाधड़ी की सूचना किसी नामी टेस्टिंग लैब ने दी, जिससे मध्य नजर रखते हुए आरोपियों के खिलाफ हौज खास पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर दिया गया है ।

Images 28 दिल्ली में Covid19 का Certificate मात्र 2400 में, Dcp अंकित ठाकुर ने नामी Testing Lab से डॉक्टर को पकड़ा

दोनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया है । अंकित ठाकुर , डीसीपी ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी अपने पेशेंट को कोविड की जांच कराने की राय देता हैं और अपने साथी के साथ किसी भी नामी लैब का जाली रिपोर्ट थमा देता हैं और इसके लिए वो 2400 प्रति टेस्ट भी लेता है। फिलहाल पुलिस इससे जुड़े और लोगो की तलाश कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *