वैज्ञानिकों को मिला धरती से भी बड़ा प्लेनेट

लंबे समय से वैज्ञानिक अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के रिसर्च कर रहे हैं। वैज्ञनाकि आए दिन नई-नई खोज करते रहते हैं। इस दौरान वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी मिली है, उन्हें धरती से 31 प्रकाश वर्ष दूर एक ऐसा ग्रह (एक्सोप्लैनेट) मिला है, जहाँ पर जीवन संभव है।

अब तक वैज्ञानिकों ने 5200 से ज्यादा एक्सोप्लैनेट खोजे हैं. लेकिन सिर्फ 200 ही ऐसे हैं, जो रहने लायक हो सकते हैं।

Wolf 1069b पर रह सकते है इंसान, पानी होने की भी संभावना

इस एक्सोप्लैनेट का नाम Wolf 1069b है। इस प्लेनेट पर जीवन संभव है साथ ही यहां पर पानी होने की भी संभावना है। वैज्ञानिकों की मानें तो यह प्लेनेट इंसानों के रहने लायक हो सकता हैं। यह एक पथरीली दुनिया है लेकिन यहां पानी की संभावनाएं दिख रही हैं. इसलिए उम्मीद है कि यहां पर इंसानी कॉलोनी बसाना आसान होगा.

Wolf 1069b प्लेनेट को दुनियाभर के 50 वैज्ञानिकों ने मिलकर खोजा

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस ग्रह का तापमान भी रहने लायक है. Wolf 1069b प्लेनेट को खोजने में दुनिया भर के 50 वैज्ञानिक शामिल थे। अभी Wolf 1069 के पर्यावरण को लेकर वैज्ञानिक स्टडी कर रहे हैं।

Wolf 1069b प्लेनेट से जुड़ी खास बातें

– Wolf 1069b प्लेनेट को खोजने में दुनिया भर के 50 वैज्ञानिक शामिल थे.

_Wolf 1069b प्लेनेट पर जीवन संभव है

_इस प्लेनेट पर पानी होने की भी संभावना है

– वैज्ञानिकों ने साफ किया कि, Wolf 1069 अपने रेड ड्वार्फ तारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है

– Wolf 1069b प्लेनेट धरती से 1.08 गुना बड़ी है.

– Wolf 1069b की खोज इसलिए खास है क्योंकि यहां की दुनिया पथरीली है

– Wolf 1069b एक्सोप्लेनेट धरती के वजन से 1.26 गुना ज्यादा वजनी है.

– यह अपने तारे के चारों तरफ 15.6 दिन में एक चक्कर लगा रहा है.

-वह सूरज के चारों तरफ 88 दिन में एक चक्कर लगाता है.

– इस ग्रह की सूरज से दूरी इतनी है कि रेडिएशन 65 फीसदी कम पैदा करता है.

-पृथ्वी नहीं इस ग्रह पर भी जीवन संभव

-धरती से करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है प्लेनेट

_प्लेनेट पर औसत तापमान (average temperature) भी 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है

जर्मनी की वैज्ञानिक डायना ने यह कहा

जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी की वैज्ञानिक डायना कोसाकोवस्की ने बताया कि हमने Wolf 1069b की जो भी study की है, उसमें यह बात स्पष्ट होती है कि वहाँ पर जीवन संभव है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.