EMI पर खरीदे काम प्राइस में लैपटॉप

भारतीय बाजार में Intel प्रोसेसर से लैस अपटोप ख़रीदे , EMI के साथ लैपटॉप को खरीदने का मौका, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस के यह लैपटॉप , इसके साथ फीचर्स भी काफी कमाल के है , सबसे कमाल की बात है की emi पर आप इससे काफी काम दाम पर आसानी से खरीद पाएंगे।

यहाँ मौजूद है बेस्ट ऑप्शन

भारतीय बाजार में Intel प्रोसेसर से लैस Lenovo IdeaPad Flex 5, Acer Aspire 5, Dell Inspiron 14 5406 2-in-1, Dell Inspiron 3501, HP Pavilion x360 convertible, HP Laptop 15s, Asus VivoBook Ultra 15 और Asus VivoBook S13 बेस्ट ऑप्शन हैं।

Dell Inspiron 3501:

Dell Inspiron 3501 में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में एंटी ग्लेयर LED बैकलाइट टेक्नोलॉजी दी गई है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन Intel core i3-1005G1 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें Intel UHD Graphics दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 4GB रैम दी गई है। Dell Inspiron 3501 की शुरुआती कीमत 41,990 रुपये है। Amazon से 1,977 रुपये की न्यूनतम स्टैंडर्ड EMI के साथ इसे खरीदा जा सकेगा।

HP Laptop 15s:

HP Laptop 15s में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में IPS एंटी ग्लेयर टेक्नोलॉजी दी गई है। इस लैपटॉप में 11th जनरेशन Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 8GB DDR4-2666 SDRAM रैम और 512GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है। HP Laptop 15s की शुरुआती कीमत 45,190 रुपये है। Amazon से करीब 2,000 रुपये की न्यूनतम स्टैंडर्ड EMI के साथ इसे खरीदा जा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *