क्या एलन मस्क लेकर आएंगे टेस्ला का स्मार्टफोन

Tesla New Mobile Launch Update
Tesla New Mobile Launch Update

Tesla New SmartPhone Update: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान और एसयूवी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा एलन मस्क स्पेस एक्स प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि एलन मस्क कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखकर एप्पल को पछाड़ने जा रही है।

एक ट्वीट का रिप्लाई कर एलन मस्क ने दी स्मार्टफोन लॉन्च करने की हिंट

हाल ही में ट्विटर को खरीदकर उस पर अपना मालिकाना हक रखने वाले एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट का रिप्लाई देकर स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने की ओर इशारा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की होस्ट लिज व्हीलर ने एक ट्वीट के जरिए सवाल पूछा था कि अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं तो Elon Musk को खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहिए?

लीज व्हीलर के इस ट्वीट के बाद एलन मस्क ने उनको जवाब देते हुए ट्वीट किया कि “मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन, हां, अगर कोई अन्य विकल्प नहीं बचा तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाउंगा.” एलन मस्क के इस रिप्लाई के बाद लोगो में सनसनी छा गई है , लोग टेस्ला फोन के लुक का अनुमान लगाने लगे हैं। हालांकि इस बात की अब तक एलन मस्क ने कोई अधिकारीक घोषणा नहीं की है।

टेस्ला मॉडल पीआईपी पर कर रही है काम

हालिया प्राप्त रिपोर्ट्स से ज्ञात हुआ है कि टेस्ला (tesla smartphone price) जिस स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रही है उसका नाम पाई होगा। इस खबर से जुड़े कई लीक्स और अफवाहें पिछले कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं । लेकिन कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इस विषय में कोई पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें यह कोई पहला अलग या मूल काम से हटकर उत्पाद नहीं है ।जिस पर टेस्ला काम कर रही है, इससे पहले कंपनी साइबर ट्रक, बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, स्टेनलेस स्टील की सीटी, टेस्ला अम्ब्रेला और Tesla electric car जैसे प्रोडक्ट का निर्माण कर चुकी है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *