भारत के सड़क परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे भारत के लोगों के लिए नया खुशखबरी दिया है या खुशखबरी खासकर उन लोगों के लिए है जो पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं और वाहन रखते हैं.
श्री गडकरी ने कहा कि इस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत है ज्यादा है लेकिन 2 साल के भीतर इनकी कीमतें पेट्रोल और डीजल की कारों के बराबर हो जायेंगे इसके लिए हर प्रकार से पॉलिसी लेवल पर कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल के दामों से छुटकारा मिल सके.
मंत्री ने कहा कि भारत को नया स्वच्छ ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश बनना है और उस क्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करना एक बेहतर उत्तरदायित्व निभाना है.
इतना ही नहीं पॉलिसी में एक और बदलाव करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी पुराने विंटेज कार हैं उन लोगों के ऊपर स्क्रेपिंग की पॉलिसी नहीं लागू की जाएगी.