बिजली की चोरी और गलत रीडिंग की समस्या से मिलेगी निजात

अब बिजली की चोरी और गलत रीडिंग की समस्या से मिलेगी निजात। जी हां, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने फरीदाबाद में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने जा रहा है। बिजली निगम एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसिज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ मिलकर बिजली विभाग यह काम करेगा।

 

अभी जारी है सर्वे, अगले साल लगेंगे स्मार्ट मीटर

बता दें कि इस बाबत अभी सर्वे किया जा रहा है। सेक्टर एरिया में चल सर्वे की मिली जुली प्रतिक्रिया रही तो अगले साल स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बिजली निगम एक साथ ही सेक्टर एरिया में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना चाहता है लेकिन प्रयाप्त स्मार्ट मीटर न होने के कारण अब अगले जनवरी के बाद यह काम किया जाएगा।

 

फ़ोन से भी जोड़ा जा सकता है

साथ ही यह मीटर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के आधार पर काम करेंगे और इनमे रीडिंग सीधे सिस्टम में डाउनलोड हो जाती है। इसे आप अपने फ़ोन से भी जोड़ सकते हैं। बता दें कि सेक्टर-15, 14, 16, 17, सेक्टर-21ए, 21बी, 21सी,ग्रीन फील्ड कॉलोनी, ग्रीन वैली आदि कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर सबसे पहले लगाए जाएँगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *