Electric car will get charge in 5 minutes: इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ा है। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन और चार्ज होने में लगने वाला समय काफी अहम है। अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा ।
मौजूदा समय में इन कारों को चार्ज करने के लिए आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक का समय लगता है। परडू यूनिवर्सिटी ने जो चार्जिंग केबल बनाई है उससे 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है, जो कि फास्ट चार्जिंग के लिए जरूरी 1,400 एम्पियर की क्षमता से कहीं ज्यादा है। इस शोध के लिए नासा की बायोलॉजिकल एंड फिजिकल साइंसेज डिवीजन ने फंडिंग की है।
इसके साथ हाई भारत समेत दुनियभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेने का चलन और बढ़ जाएगा. अभी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA की Tiago हैं जो 350 KM के लिए 45 मिनट से 60 मिनट का चार्जिंग टाइम लेती हैं.