हंगामे के चलते टला Delhi MCD Mayor Election:  

दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था, आम आदमी पार्टी ने MCD चुनाव में 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. दिल्ली में 6 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होना था लेकिन AAP- BJP पार्षदों के हंगामे के चलते यह टल गया था।

Aap Bjp Congress Mcd Election Results 1670381575630 1670398742380 1670398742380 दिल्ली Mcd Mayor Election टला दूसरी बार, Aap- Bjp पार्षदों ने जमकर की नारेबाजी और मचाया हंगामा

AAP- BJP पार्षदों ने जमकर की नारेबाजी

फिर से AAP- BJP पार्षदों के हंगामे के चलते दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव टल गया हैं। इससे पहले 6 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव टल गया था, AAP- BJP पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की इनके हंगामे के कारण फ़िर से मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई और सदन को स्थगित कर दिया गया। दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही सदन में जमकर हंगामा हुआ।

Screenshot 2023 01 06 131302 1672992807348 1672992816084 1672992816084 दिल्ली Mcd Mayor Election टला दूसरी बार, Aap- Bjp पार्षदों ने जमकर की नारेबाजी और मचाया हंगामा

AAP ने पहले सदन में पैरा फोर्सेस की तैनाती को लेकर विरोध किया, इसके बाद जब मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई, तब आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया तो इसी दौरान BJP के पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया.

AAP पार्षदों ने ‘शेम शेम’ के नारे लगाए, तो वही BJP पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *