लोगों को जागरूक किया जा रहा है
मंगलवार को स्विच दिल्ली अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ने डब्लूआरआई इंडिया की मदद से एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
इसे इस्तेमाल करने का संकल्प भी दिलवाया गया
इस दौरान लोगों को ई वाहन के फायदों के बारे में रूबरू करवाया गया साथ ही इसे इस्तेमाल करने का संकल्प भी दिलवाया गया। मंत्री कैलाश गहलोत ने भी लोगों का इसके प्रति हौसला अफजाई किया।
ई वाहन की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जा रही है
ई वाहन का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है।डब्ल्यूआरआई इंडिया के डॉ. ओपी अग्रवाल ने बताया कि ई वाहन की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जा रही है और पर्यावरण को बचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।