नवरात्र और रमजान के पवित्र महीने की हो चुकी है शुरुवात
नवरात्र और रमजान के पवित्र महीने की शुरुवात हो चुकी है। दिल्ली समेत पूरे देश में लोग बढ़ चढ़कर नवरात्र के दौरान देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान लोग अपनी श्रद्धा से उपवास भी करते हैं और करीब 99 फीसदी लोग लहसन प्याज तक नहीं खाते हैं। इसके अलावा रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है।
नागरिकों ने पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों के आस-पास की मांस की दुकानें बंद कराने का अनुरोध किया
इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों ने पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों के आस-पास की मांस की दुकानें बंद कराने का अनुरोध किया था। सोमवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार से यह नियम लागू भी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा शराब की दुकानें भी बंद करने का अनुरोध पत्र के द्वारा किया गया है।
निगम ने नागरिकों के हक में फैसला लेते हुए मांस की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है
बताते चलें कि निगम ने नागरिकों के हक में फैसला लेते हुए मांस की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया दिया है। महापौर मुकेश सूर्यान ने यह तक कहा है कि अब संशोधन के जरिए लाइसेंस को रिन्यू किया जाएगा जिसमे नवरात्र के दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानें बंद रखने की बात लिखी गई होगी। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।