खबर दिल्ली के टॉप रैंकिंग collage दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की है , पूरी तारा से दिल्ली सर्कार से वित्तीय पोषित दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेजों में कई शिक्षकों को बीते 5 माह से वेतन नहीं मिलने से कई शिक्षक काफी नाराज चल रहे है इसी के चलते उन्होंने ११ मार्च से विश्वविद्यालय बंद करने का फैसला किया है।
मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने यह फैसला किया है की वह कोई भी ऑनलाइन क्लासेज नहीं लेंगे यह थक विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में कोई काम भी नहीं करेंगे, अधिकार रैली निकालने, 18 मार्च को पैदल मार्च निकालने का भी फैसला किया गया है। कॉलेजों के स्टाफ एसोसिएशन को कहा गया है कि उन्हें फीडबैक देने के लिए 19 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद 20 मार्च को आगे की रणनीति तय की जाएगी।
13 मार्च को डूक्कू, डूसी व अन्य छात्र संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। 15 मार्च को वीसी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अधिकार रैली निकाली जाएगी। 18 मार्च को वीसी ऑफिस से उपराज्यपाल कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा। डूटा उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से न केवल शिक्षक, बल्कि कर्मचारियों के भी भूख से मरने की स्थिति आ गई है।
There are lots of grammatically mistakes and errors in this news article.
इसे अविलंब दुरुस्त किया जाए।
समाचार परोसिए मगर भाषा और व्याकरण का भी ख़्याल रखिए।