एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाकर उस पर अश्लील मैसेज-पोस्ट करने और छात्रा को भद्दे मैसेज भेजकर उसे परेशान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र (Delhi university Student) को गिरफ्तार किया है.

 

Du दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये लड़का Facebook और Instagram से लड़की को तंग कर रहा था, अब हुआ गिरफ़्तार

 

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, कुछ दिन पहले नेब सराय थाने में एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने शिकायत दी कि किसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके कई फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाए हैं और वह इन पर अश्लील और भद्दे पोस्ट कर रहा है और कमेंट कर रहा है. छात्रा के अनुसार, इस कारण वह काफी परेशान है क्योंकि उसके नम्बर पर कई लोगों के फोन आ रहे हैं और जो उससे भद्दी बातें कर रहे हैं.

Delhi Police 759 दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये लड़का Facebook और Instagram से लड़की को तंग कर रहा था, अब हुआ गिरफ़्तार

ऐसे पकड़ा गया फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाने वाला इंजीनियरिंग स्टूडेंट

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच दक्षिणी दिल्ली की साइबर सेल को दी. पुलिस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक को मेल कर फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाली की जानकारी मांगी और जांच के बाद संगम विहार के रहने वाले उमेश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उमेश दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. आरोपी ने बताया कि पीड़ित की बड़ी बहन से उसकी दोस्ती थी लेकिन इस साल मार्च के महीने में उस लड़की ने उमेश से दूरियां बना लीं. उमेश को लगता था इसके पीछे छोटी बहन का हाथ है इसलिये उसने उसे बदनाम करने की ठान ली.

 

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर