दिल्ली में 41 बस डिपो पर पार्किंग सुविधा

दिल्ली में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले या रोजाना दफ्तर-कॉलेज जाने वाले बस यात्रियों के सफर में सहूलियतें बढ़ने वाली हैंं, अब लोग बस डिपो तक प्राइवेट गाडीयों से पहुंचकर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

दिल्ली में 41 बस डिपो में यात्रियों की सुविधा के लिए दोपहिया, तीन पहिया गाडीयों और कारों के लिए जल्द पार्किंग की सुविधा शुरू होगी।

Delhi Metro Car Parking C1Af दिल्ली में 41 नए बस डिपो पर Private गाडीयों के लिए होगी Parking Facilities, Dtc बस की सुविधा,Licence भी जारी, जानिए Fees और Timing....

private गाडीयों को bus डिपो में करे park,

अब इस सुविधा से बसों में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए दूसरे परिवहन साधन का इंतजार नहीं करना होगा। DTC को इसके लिए टेंडर मिला है और साल के अंत तक इस सुविधा को शुरू कर दिया जायेगा।

लाइसेंस जारी

सभी बस डिपो में पार्किंग के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। बस यात्रियों से पार्किंग फ़ीस वसूलने और वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लाइसेंस धारकों की होगी।

पार्किग का Timing 

पार्किग की सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। यात्रियों को प्रतिघंटा के लिए अधिकतम 10 घंटे के लिए वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए फ़ीस चुकाना होगा। मासिक फ़ीस का भुगतान कर कम खर्च में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Station Tuesday Special Parking Parking Jasjeet Hindustan 401F7Fb2 8C68 11E6 B25A Dc2Df696E7Dd दिल्ली में 41 नए बस डिपो पर Private गाडीयों के लिए होगी Parking Facilities, Dtc बस की सुविधा,Licence भी जारी, जानिए Fees और Timing....

वाहन फ़ीस      

दोपहिया – 10 रुपये प्रतिघंटा, 10 घंटे के लिए 25 रुपये

तिपहिया – दो घंटे तक 60 रुपये, 2-5 घंटे तक 90 रुपये, 5-10 घंटे के लिए 200 रुपये

कार – दो घंटे के लिए 80 रुपये, 2-5 घंटे के लिए 120, 5-10 घंटे के लिए 200 रुपये


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.