प्रति पाउच की कीमत 990 रुपये
सरकारी अधिकारी के मुताबिक डॉ. रेड्डीज लैब ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा के रखी है। सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. रेड्डीज लैब ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा के प्रति पाउच की कीमत 990 रुपये रखी है। सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी: सरकारी अधिकारी #COVID19 pic.twitter.com/Z3LJJgaRe6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
2-DG अब बाजारों में भी मिलेगी
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, डीआरडीओ द्वारा विकसित 2डीजी दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच आज निर्माता डॉ रेड्डीज लैब द्वारा जारी किया जाएगा। डीआरडीओ के अधिकारियों के अनुसार, ‘दवा अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होगी।’ इस महीने की शुरूआत में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने मध्यम से गंभीर कोरोना वायरस रोगियों में एक सहायक चिकित्सा के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए इस दवा को मंजूरी दे दी है।