दिल्ली मेट्रो में DMRC का यह memes हो गया viral

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया पर एक मीम (Meme) शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को दिल्ली मेट्रो में ना नाचने की सलाह दे रहा है।

बसंती का poster लगते हुए DMRC ने किया सावधान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने sholey Movie के मशहूर गाना बसंती इन.. (basanti) का प्रयोग कर लोगों को दिल्ली मेट्रो में नाचने से मना किया है.

DMRC ने पोस्ट में सावधान करते हुए लिखा है कि ” बसंती please इन commuters के आगे मत नाचना”.

पोस्ट को कैप्शन –“मेट्रो में Travel करें Trouble नहीं”।

पोस्ट डिस्क्लेमर- “दिल्ली मेट्रो के अंदर रील/डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि करना, जिससे यात्रियों को असुविधा हो, सख्त वर्जित है।”

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.