दिल्ली में अब 53 मार्गों पर चलेंगी दिल्ली मेट्रो की 100 ई-बसें

दिल्ली सरकार की तरफ़ से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की फीडर बसों को दिल्ली में चलाया जायेगा। दिल्ली मेट्रो की 100 ई-बसें दिल्ली के 53 रूट पर चलाई जायेंगी, दिल्ली सरकार की तरफ से इन ई- बसों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। मार्च में फीडर ई-बसें इन 53 रूटों पर चलने लगेंगी।

अंतिम छोर तक पहुंचना हुआ आसान

इन ई-बसों के चलाने से यात्रियों को अंतिम छोर तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। यह ई-बसें कम चौड़ाई वाली सड़कों पर भी चल सकेंगी, इन ई-बसों से समय का बचत होगा, साथ ही खर्च भी कम लगेगा।

हर 10 मिनट पर होगी उपलब्ध

इन 100 नई फीडर ई-बसों के परिचालन से यात्रियों को हर 10 मिनट से भी कम अंतराल पर बसें उपलब्ध होंगी। इस सेवा की शुरुआत से खासतौर पर उन मेट्रो स्टेशनों के यात्रियों को राहत मिलेगी, जहां फीडर बसें फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

380 बसें और खरीदेगी सरकार

मेट्रो फीडर रूट पर यात्रियों को नियमित अंतराल पर बसें मुहैया करने के लिए 380 नई बसें भी परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी। इससे साल के अंत तक मेट्रो स्टेशन के नजदीकी स्टॉप से दिल्ली में ऐसी 480 बसें यात्रियों को सेवाएं मुहैया करेंगी।

 

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.