पैसेंजर एरिया से चरणों में हटेंगी दुकानें और कियॉस्क
पैसेंजर एरिया में लगने वाले कियॉस्क, रिटेल शॉप्स खाली करवाएं जाएंगे ताकि आवागमन में किसी तरह की रुकावट न हो। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी और जगह की कमी से पेश होने वाली परेशानियों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)ने इस दिशा में पहल की है, अलग अलग चरणों में मेट्रो स्टेशनों के अंदर स्थित दुकानें खाली करवाई जाएंगी।
यह है मुख्य कारण
यात्रियों की सुविधा के लिए अलग अलग लाइनों पर कियॉस्क, रिटेल स्टोर सहित दुकानें भी खोली गईं। सभी स्टेशनों पर अंदर और बाहर करीब 400 दुकानें और कियॉस्क हैं। इनमें से 50 फीसदी से अधिक पैसेंजर एरिया में हैं। कियॉस्क और दुकानों की वजह से यात्रियों को आवागमन में कई बार दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई बार आग लगने का भी खतरा बना रहता है तो इससे डीएमआरसी को होने वाली आय भी अपेक्षाकृत काफी कम है। सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद दिल्ली मेट्रो ने यह कदम उठाया है।