दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) व एनएच-9 पर चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन के पास दिल्ली-डासना सेक्शन पर आरओबी के चार लेन पर रखा गया ट्रस ब्रिज लोड टेस्टिंग में पास हो गया है। बुधवार शाम से लेकर बृहस्पतिवार शाम तक ब्रिज को तकनीकी टीम की निगरानी में रखा जाएगा।
आज से दिल्ली मेरठ Expressway हुआ और तेज
एनएचएआइ ने एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। बृहस्पतिवार शाम को छह बजे से चिपियाना आरओबी को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। तकनीकी टीम की निगरानी में ट्रस ब्रिज पर लोड टेस्टिंग का काम किया गया है। टीम ने ऊपर और नीचे दोनों तरफ से इस परीक्षण को बारीकी से पूर्ण कराया है।
10 दिन तक चला लोड टेस्टिंग
पहले दिन इस पर 10 खाली ट्रक खड़े किए गए और फिर इनमें वजन डाला गया। तीन दिन तक चले परीक्षण में अलग-अलग जगहों पर ट्रकों का वजन डालने के बाद पुल की स्थिति को निगरानी में लिया गया नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कार्यवाहक प्रयोजन निदेशक पुनीत खन्ना ने बताया कि अब यह पूल लोड टेस्टिंग में पास हो गया है.
देश का सबसे वजनी ब्रिज
चिपियाना आरओबी पर रखा गया ट्रस ब्रिज देश का सबसे वजनी है। 125 मीटर लंबे और 2270 टन के इस ट्रस ब्रिज पर सबसे अधिक भार वहन करने की क्षमता बताई गई है। इसी को ध्यान में रखलोड टेस्टिंग में एनएचएआई, रेलवे और यातायात पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी पांच दिन से दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं।
एक अप्रैल को खोला गया था
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए एक अप्रैल 2021 को खोला गया था। चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य अधूरा होने पर भी इसे खोला गया था। एक अप्रैल 2022 से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। चिपियाना में आरओबी का काम चलने से आए दिन जाम रहता था। अब काम पूरा हो गया है। आरओबी के चालू होने से ट्रैफिक जाम खत्म होगा।