उसपर 50 हज़ार रूपए का इनाम भी था

एसपीएम इक्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नामक कंपनी के निदेशक सरोज महापात्रा को आर्थिक अपराध शाखा ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) से गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस ने तो उसपर 50 हज़ार रूपए का इनाम भी रखा था। उसने करीब 350 लोगों से ठगी किया था।

मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और उनसे 10 करोड़ की ठगी कर ली

बताते चलें कि अपनी कंपनी के हैलो टैक्सी स्कीम के तहत उसने लोगों को दौ सौ फीसदी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और उनसे 10 करोड़ की ठगी कर ली। 2019 में ही अन्य कंपनी के निवेशकों के खिलाफ जैसे कि डेजी विजय मेनन, सुंदर भाटी और राजेश महतो पर ठगी का मामला दर्ज़ कराया गया था। सरोज ने रोहिणी सेक्टर 16 और साहिबाबाद के औद्योगिक इलाके में कार्यालय खोल रखा था। राजेश महतो और डेजी विजय मेनन को दिल्ली व गोवा से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
सुंदर सिंह भाटी अभी भी है फरार।

कंपनी के बैंक ख़ाता जब्त

आपको जान कर हिरानी होगी कि सरोज लंदन से रेवेन्यू मैनेजमेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करके भारत लौटा था और उसने अपनी कंपनी खोली थी। सरोज के कंपनी के बैंक खाते में 3.27 करोड़ रुपये थे। पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *