दिल्ली के RK पुरम में धंसी जमीन, गड्ढे में गिरे 2 मोटरसाइकिल और कुत्ते
दिल्ली के RK पुरम के सेक्टर-7 में शुक्रवार सुबह अचानक जमीन के धंसने से देखते-देखते करीब 10 फीट गहर खड्ढा हो गया था। वहां, खड़ी 2 मोटरसाइकिल और कुत्ता इस गड्ढे में गिर गए।
यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे RK पुरम के सेक्टर-7 में हुआ था। इस घटना के समय आसपास लोग नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा होते-होते बच गया हैं।
मौके पर पहुँची दमकल विभाग, पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग, पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें पहुंच गई थीं। पुलिस ने तुरंत दोनों मोटरसाइकिल और कुत्ते को बाहर निकाला और गड्ढे को भरवा दिया। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।
दिल्ली जल बोर्ड की हैं लापरवाही
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक दिन पहले ही इस हादसे वाली जगह पर दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर पाइप लाइन का काम किया था और ठीक उसी जगह पर जमीन 10 फुट नीचे धंसी गई है।
बाद में पुलिस ने इस गड्ढे को भरवा दिया हैं। पुलिस अधिकारी और स्थानीय निवासी इस हादसे को दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही बता रहे हैं।