दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं free entry, पढ़े हज़ारो किताबे
दिल्ली में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करेगा। दिल्ली में 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला (Delhi World Book Fair 2023) आयोजन किया जाएगा।
World Book Fair Entry details
Free Entry:-
- स्कूल ड्रेस और आई कार्ड के साथ आने वाले बच्चों
- आधार या वोटर Id के साथ आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी free entry
इन लोगो को लगेगा ticket
- इस मेले में बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लगेगा
- वयस्कों के लिए 20 रुपये टिकट लगेगा
Date- 25 फरवरी से 5 मार्च
Location – Pragati Maidan Halls 2 to 5 New Delhi, DL 110001 India
Timing- 11 am to 8 pm
Ticket – दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर एक दिन पहले से मेले के लिए टिकट मिलने लगेंगे।
प्रगति मैदान के न्यू हॉल में होगा World Book Fair
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अधिकारियों के अनुसार इस बार का पुस्तक मेला (World Book Fair) प्रगति मैदान के न्यू हॉल में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने अपने जरूरत के मुताबिक इस बार केवल नवनिर्मित हाल नंबर 2, 3, 4 और 5 को बुक कराया है।
पुस्तक मेला का theme
इस बार विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस मेले में खास कर थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित करीब 200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।
दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की खास बात
-पाठक और प्रकाशक दोनों ही दिल्ली विश्व पुस्तक मेले को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।
-इस बार मेले में चिल्ड्रन कार्नर, आर्थर कार्नर, युवा कार्नर के साथ सांस्कृतिक व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-यहाँ जी-20 सम्मेलन की झलक भी देखने को मिलेगी