दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं free entry, पढ़े हज़ारो किताबे

दिल्ली में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करेगा। दिल्ली में 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला (Delhi World Book Fair 2023) आयोजन किया जाएगा।

Https Cdn.evbuc .Com Images 422347539 1342238757793 1 Original दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं Free Entry, पढ़े हज़ारो किताबे, देखे Location, Date, टिकट, Timing और खास किताबे….

World Book Fair Entry details

Free Entry:- 

  • स्कूल ड्रेस और आई कार्ड के साथ आने वाले बच्चों
  • आधार या वोटर Id के साथ आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी free entry

इन लोगो को लगेगा ticket

  • इस मेले में बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लगेगा
  • वयस्कों के लिए 20 रुपये टिकट लगेगा

De8Cd6Ee 6Cbf 11Ec B429 9577Baa306E1 1641233370947 दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं Free Entry, पढ़े हज़ारो किताबे, देखे Location, Date, टिकट, Timing और खास किताबे….

Date- 25 फरवरी से 5 मार्च

Location – Pragati Maidan Halls 2 to 5 New Delhi, DL 110001 India

Timing- 11 am to 8 pm

Ticket – दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर एक दिन पहले से मेले के लिए टिकट मिलने लगेंगे।

Hindustan Pragati Maidan Lovers January Saturday January 11C53F5E F142 11E7 A734 Adae4971E2Ad दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं Free Entry, पढ़े हज़ारो किताबे, देखे Location, Date, टिकट, Timing और खास किताबे….

प्रगति मैदान के न्यू हॉल में होगा World Book Fair

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अधिकारियों के अनुसार इस बार का पुस्तक मेला (World Book Fair) प्रगति मैदान के न्यू हॉल में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने अपने जरूरत के मुताबिक इस बार केवल नवनिर्मित हाल नंबर 2, 3, 4 और 5 को बुक कराया है।

Pragati Maidan Inside Hall 18 3 दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं Free Entry, पढ़े हज़ारो किताबे, देखे Location, Date, टिकट, Timing और खास किताबे….

पुस्तक मेला का theme

इस बार विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस मेले में खास कर थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित करीब 200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।

New Delhi World Book Fair 2020 600 दिल्ली के इस पुस्तक मेले में हैं Free Entry, पढ़े हज़ारो किताबे, देखे Location, Date, टिकट, Timing और खास किताबे….

दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की खास बात

-पाठक और प्रकाशक दोनों ही दिल्ली विश्व पुस्तक मेले को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।

-इस बार मेले में चिल्ड्रन कार्नर, आर्थर कार्नर, युवा कार्नर के साथ सांस्कृतिक व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

-यहाँ जी-20 सम्मेलन की झलक भी देखने को मिलेगी

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.