दिल्ली-NCR में आज आंधी-तूफान और बूंदाबांदी की हैं संभावना

दिल्ली-NCR में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 1 मार्च को आंधी तूफान के साथ तेज हवाएं और बूंदाबांदी होने की संभावना हैं।

20210708 Dli Skh Mn Weather 4 1625779143990 1625779181180 दिल्ली-Ncr में अचानक मौसम बदला, आज आंधी-तूफान और बूंदाबांदी की हैं संभावना, सर्दी का होगा एहसास-Imd

दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदला

दिल्ली-NCR में आज कई इलाकों में हल्की बारिश हुई हैं। IMD के अनुसार आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की और बूंदाबांदी होने की संभावना हैं।दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदल गया हैं।

Delhi Weather Afp दिल्ली-Ncr में अचानक मौसम बदला, आज आंधी-तूफान और बूंदाबांदी की हैं संभावना, सर्दी का होगा एहसास-Imd

तेज हवाओं ने फ़िर बढ़ाई सर्दी 

दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में अचानक मौसम बदल गया। सुबह तड़के गाजियाबाद और हापुड़ में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी सर्दी का एहसास कराया।

Delhi Rain Weather 1677633407372 1677633407656 1677633407656 दिल्ली-Ncr में अचानक मौसम बदला, आज आंधी-तूफान और बूंदाबांदी की हैं संभावना, सर्दी का होगा एहसास-Imd

मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है

  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली,
  • दक्षिण-पश्चिम दिल्ली
  • दिल्ली-NCR के आसपास के इलाकों में

Weather India दिल्ली-Ncr में अचानक मौसम बदला, आज आंधी-तूफान और बूंदाबांदी की हैं संभावना, सर्दी का होगा एहसास-Imd

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना हैं।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.