दिल्ली में २ दिन मौसम खुशनुमा होने के बाद अब मौसम में बदलाव आया है। मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार मार्च के माह में अब बारिश के आसार नहीं है। राजधानी मई अब मौसम साफ़ रहेगा , मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा । विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले सप्ताह भी गर्मी खूब सताने वाली है । क्योंकि बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है।
दिल्ली में शनिवार को मैक्सिमम टेंपरेचर 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ , जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है। राजधानी में मिनिमम टेंपरेचर 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस वर्ष इस समय के लिए सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हल्की बारिश और ठंडी एवं तेज हवाओं के चलते पारा गिरकर 30.7 डिग्री सेल्सियस हो गया था। यह बृहस्पतिवार को 35.2 डिग्री सेल्सियस था जो कि इस वर्ष अभी तक का सबसे अधिक था।
आईएमडी के वैज्ञानिक और रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में इस क्षेत्र पर एक बादल का आवरण बना था, जिसके कारण तापमान में वृद्धि नहीं हो रही थी। हालांकि, गुरुवार तक मैक्सिमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।