Delhi water shortage announced in these area: भीषण गर्मी में पेयजल संकट लोगों की परेशानी का कारण बनता जा रहा है। पानी के इंतजार में लोगों की रात की नींद गायब हो गई है। लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। करोलबाग के बीडनपुरा की गली नंबर 22, 23 और 24 समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत है। पानी न आने से लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में 10 दिन से वह पानी के संकट गहरा गया है।लोग पानी के टैंकर की बाट जोह रहे हैं। गलियों में जहां देखो लोगों के घरों के सामने खाली बाल्टी और बोतलें नजर आती हैं। लोगों का कहना है कि पहले यहां सुबह व शाम को दो घंटे पानी आता था, लेकिन अब रात में कभी-कभी पांच से 10 मिनट के पानी आ रहा है। वह भी कम दबाव वाला है। ऐसे में बाहर से बोतल बंद पानी लाकर किसी तरह काम चलाना पड़ रहा है।
सबसे अधिक दिक्कत यहां रहने वाले बुजुर्ग लोगों को हो रही है। बीडनपुरा के स्थानीय निवासी दिलीप कुमार बनबासी का कहना है कि उनका घर ऊपर की मंजिल पर है। उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है। इससे बार-बार नीचे आना-जाना करना मुश्किल है। किसी तरह गली के बच्चों से दो बाल्टी पानी मंगवाया है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर क्षेत्र के विधायक को भी अवगत करवा दिया गया है। उसके बावजूद कोई समस्या का हल नहीं निकल रहा है। यह पानी भी कब खत्म हो जाए पता नहीं है। स्थानीय निवासी रजनी शर्मा कहती हैं कि यहां पानी का टैंकर भी नहीं आ रहा है। नहाने का पानी तो दूर, रसोई के लिए भी पानी नहीं है।
वह कहती हैं कि पहले भी पानी की परेशानी होती थी, लेकिन एक से दो दिन बाद पानी आ जाता था, लेकिन इस बार पूरे 10 दिन हो गए हैं पानी नहीं आ रहा है। इन दिनों रात पानी के इंतजार में काटनी पड़ रही है।
स्थानीय निवासी राजिंदर कौर अपनी परेशानी को बताते हुए सूखे गले से कहती हैं कि घर में पानी की एक बूंद नहीं है। पास में बिल्डिंग बन रही है, वहां बोरिंग का पानी मिल जाता है वह भी गंदा है। मजबूरी में उसी से काम चलाना पड़ रहा है।
करोलबाग के विधायक विशेष रवि ने बताया कि हरियाणा से पानी नहीं मिल रहा है। इससे इलाके में पानी की परेशानी हो रही है। जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां टैंकर की मदद से पानी दिया जा रहा है।