दिल्ली आने जाने के लिए मिला एक और रास्ता

Delhi dwarka expressway high speed route: पालम विहार के रास्ते द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली की तरफ जाने के लिए शहरवासियों को एक नया हाई स्पीड रास्ता मिलेगा। एनबीटी गुड़गांव की रिपोर्ट के मुताबिक, पालम विहार फाटक के पास दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

 

इन इलाक़ों को होगा फ़ायदा

इससे पालम विहार, सेक्टर,21, 22, 23, पुराना दिल्ली रोड, उद्योग विहार आदि क्षेत्र की 2 लाख से ज्यादा आबादी और 50 हजार वाहनों को सीधा फायदा होगा।

 

इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, बहादुरगढ़ आदि जगहों पर जाने के लिए बजघेड़ा फ्लाईओवर से पहले कृष्णा चौक और दिल्ली के बिजवासन के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

 

नया आरओबी बनने से वाहन चालक रेजांगला चौक से सीधे 84 फिटा रोड पर उतर जाएंगे। वहां से द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए सीधे नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड पर पहुंच सकेंगे।

Gmda To Demarcate Land For E-Way Cloverleaf In Kherki Daula On Feb 28 |  Gurgaon News - Times Of India

जीएमडीए ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए 68 करोड़ रुपये के बजट का एस्टिमेट बनाया है। वहीं ट्रैक के ऊपर रेलवे द्वारा आरओबी बनाया जाएगा। फिलहाल वाहन चालक बजघेड़ा फ्लाईओवर और चौमा रेलवे क्रॉसिंग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे दोनों सड़कों पर भारी भीड़ रहती है।

 

बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

पालम विहार से द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी 12 लाख से ज्यादा आबादी और 50 हजार वाहनों को होगा फायदा – जीएमडीए ने 68 करोड़ रुपये का बजट बनाया है

Screenshot 2022 09 17 At 3.24.01 Pm दिल्ली आने जाने के लिए एक और High Speed रूट, द्वारका एक्सप्रेसवे से आएँगे 70 इलाक़े के लोग

ये होगा फायदा .

  1. बजघेड़ा आरओबी पर ट्रैफिक का दबाव और भीड़भाड़ कम होगी –
  2. रेजांगला चौक से सेक्टर 110ए तक 4 लेन रास्ते से निकल सकेंगे –
  3. पालम विहार और आसपास की आंतरिक सड़कों पर भीड़ कम होगी .
  4. न्यू पालम विहार व आसपास के मुख्य शहर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी .
  5. द्वारका, नजफगढ़ जाने के लिए बिजवासन के जाम नहीं फंसना पड़ेगा

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *