राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने 306 जिंदगियां छीन ली। संक्रमण दर ने भी विगत सभी रिकार्ड तोड़ दिए। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 36.24 फीसद रहा जो अब तक का सर्वाधिक है। गत वर्ष जून महीने में संक्रमण दर 34 फीसद तक पहुंचा था। बुधवार के मुकाबले टेस्ट कम होने के बावजूद संक्रमण दर, मौत का आंकड़ा और मामलों में वृद्धि परेशान करने वाली है। विगत चौबीस घंटे में संक्रमण के 26 हजार 169 मामले सामने आए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 22 हजार पहुंच गई है।

 

हेल्थ सेंटर में सिर्फ 74 बेड खाली

दिल्ली सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में 18 हजार 154 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि कोविड केयर सेंटर में 588 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 122 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड हेल्थ सेंटर में मरीजों की कुल क्षमता 196 है। यानी यहां सिर्फ 74 बेड खाली है। जबकि होम आइसोलेशन में 46 हजार 585 लोगों का डाक्टरों के निर्देशन में इलाज चल रहा है।

Delhi Covid Stats Updated: दिल्ली में कोरोना की संख्या, कंटेन्मेंट ज़ोन, अस्पतालों में बेड की संख्या और वैक्सीन सेंटर की लिस्ट

 

टीकाकरण हुआ कम

दिल्ली सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक विगत 24 घंटे में 53 हजार 673 लोगों को टीका लगाया गया। यह संख्या बुधवार के मुकाबले अधिक है। बुधवार को 49 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। विगत एक हफ्ते की बात करें तो सर्वाधिक टीकाकरण 16 अप्रैल को किया गया था। इस दिन 76 हजार 642 लोगों ने टीका लगवाया था।

 

तारीख —मामले–मौत—संक्रमण दर (फीसद में)

22 अप्रैल–26169–306–36.24

21 अप्रैल–24,638–249–31.38

20अप्रैल–28,395–277–32.82

 

19अप्रैल–23,686–240–26.12

18 अप्रैल 25,462 161 29.59

 

17 अप्रैल 24,375 167 24.56

16 अप्रैल 19,486 141 19.69

 

15 अप्रैल 16,699 112 20.22

14 अप्रैल 17,282 104 15.92

 

 

कंटेनमेंट जोन

 

14 अप्रैल–7598

15 अप्रैल-8661

 

16 अप्रैल–9929

17 अप्रैल–11235

 

18 अप्रैल—13259

19 अप्रैल–15039

 

20 अप्रैल—17151

21 अप्रैल—19624

22 अप्रैल—22000

 

 

कोरोना टेस्ट

14 अप्रैल–108534

 

15 अप्रैल-82569

16 अप्रैल–98957

 

17 अप्रैल–99230

18 अप्रैल—85260

 

19 अप्रैल–90696

20 अप्रैल—86526

 

21 अप्रैल—78768

22 अप्रैल–72208


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *