सरकार के बनाए गए ट्रैफिक नियमों को सरकारी बसों द्वारा ही तोड़ा जा रहा है। यह घटना दिल्ली के मॉडल टाउन की रेड लाइट की है जहां डीटीसी की बसें सारे नियमों को तोड़कर रेडलाइट को जंप करते हुए आगे बढ़ती चले जा रही है। यह बसें मॉडल टाउन से आजादपुर की तरफ जा रही है। यह घटना 13 सितंबर सुबह 9:49 बजे की है। इस घटना की सूचना एक ट्वीटर हैंडल द्वारा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दी गई।

 

 

 

इस घटना को देख कर यह सवाल उठता है कि, आखिर क्यों डीटीसी बसों के ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, क्या ट्रैफिक के सख्त नियम केवल आम आदमी के लिए है? क्या ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर केवल आम आदमी को दंडित कर सकती है, जब ये बसें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थी तब ट्रैफिक पुलिस कहां थी? क्या सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती की वह अपने अधीन आने वाली बसों के परिचालन पर निगरानी रख सके?

 

Screenshot 2020 09 13 At 3.27.04 Pm दिल्ली की ये सरकारी बस, ट्रैफ़िक सिग्नल तोड़ के निकल रहा बेधड़क, Tweet करते ही मिला Notice

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *