दिल्ली-NCR वाले घर से निकलने से पहले ध्यान दे, अचानक बंद हुआ फ्लाईओवर
Delhi traffic update: दिल्ली मे बुधवार से अचानक लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद कर दिया हैं। PWD ने यह रास्ता जनक सेतु फ्लाईओवर के रिपेयरिंग वर्क के लिए बंद कर दिया है।
दिल्ली-नोएडा-गुड़गांव वालोँ को इस रास्ते के बंद होने से धौलाकुआं से जनकपुरी, लाजवंती गार्डन, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया और वेस्ट दिल्ली के आसपास के इलाकों में आने-जाने में काफी परेशानी हो सकती है। PWD ने रिपेयरिंग वर्क शुरू कर दिया है।
20 दिनों के लिए बंद हुआ रास्ता, रूट डायवर्ट
इस फ्लाईओवर को अगले 20 दिनों के लिए बंद किया गया हैं, अब धौलाकुआं से जनकपुरी जाना आसान नहीं होगा, इन रास्तों पर भारी जाम मिलने के कारण इन दिनों दिल्लीवालों को काफी परेशानी हो सकती है। धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
अगले 20 दिनों तक इन रास्तों पर लगेगा भारी जाम,
धौलाकुआं से जनकपुरी
लाजवंती गार्डन
मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया
वेस्ट दिल्ली के आसपास के इलाकों में
ट्रैफिक डायवर्ट करने के बाद भी भयंकर जाम
रिपेयरिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 21 दिनों का समय दिया है। जनकपुरी से धौलाकुआं जाने वाला फ्लाईओवर का एक हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुला है, लेकिन एक हिस्सा बंद होने से काफी लंबा जाम लग गया।
यह रूट हुए डायवर्ट
धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने वालों के लिए पंखा रोड होते हुए सागरपुर फ्लाईओवर होते हुए वेस्ट दिल्ली जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है।