देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा टला 

रविवार को उत्तराखंड में देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा होने से बच गया। एक कार में तीन सवार दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे। तीनों कार सवार के साथ भयानक हादसा होने से बच गया।

Screenshot 20221108 1013302 दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे यात्रियों की कार हादसे की हुई शिकार, 10 फीट नीचे गड्ढे में में गिरे

कार में एक महिला और दो पुरुष सवार

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तीन यात्री एक महिला और दो पुरुष सवार होकर बद्रीनाथ जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बागवान के पास हुआ।

तीनों को सुरक्षित निकाला गया

तीनों रवि कुमार(38), प्रियंका(37) व प्राजंल(35) सुरक्षित हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गई और तीनों को सुरक्षित निकाल लिया।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *