दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुँचे अब pink सिटी

अगर आप भी दिल्ली से जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिर्फ 2 घंटे में Delhi Jaipur Expressway से अब पिंक सिटी पहुँच सकते हैं। दिल्ली से जयपुर तक का सफर इस महीने से बदलने वाला है।

जयपुर एक ऐसा शहर है जहां भारत के हर राज्य से सैलानी घूमने के लिए आते हैं। दुनिया भर में जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता हैं।

996627 Highway दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुँचे अब Pink सिटी, दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते में इन 3 जगहों पर जरूर घूमने

दिल्लीवालों को जब भी समय मिलता है तो जयपुर घूमने के बारे में सोचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली से जयपुर घूमने जा रहे हैं तो रास्ते में मौजूद इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल ना भूलें।

इन बेहतरीन जगहों को करे एक्सप्लोर

मानेसर (Manesar)

आप सबसे पहले मानेसर को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की सफ़र में एक्सप्लोर कर सकते हैं। मानेसर में दिल्लीवाले वीकेंड पर बहुत घूमने आते हैं। मानेसर में आप दमदमा झील, माता शीतला देवी मंदिर, खिम्बू वाला मंदिर और ताऊ देवी लाल पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

695228696Gurgaon Manesar Main दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुँचे अब Pink सिटी, दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते में इन 3 जगहों पर जरूर घूमने

सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park)

दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर सुल्तानपुर नेशनल पार्क लगभग 265 एकड़ में मौजूद हैं। इस पार्क में 100 प्रजातियों से भी अधिक पशु-पक्षियों का घर है। यहाँ एक सुंदर झील भी मौजूद है, यह घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है।

5A5B680Fd371Ca1E728B457B.w800 दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुँचे अब Pink सिटी, दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते में इन 3 जगहों पर जरूर घूमने

नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)

दिल्ली से जयपुर के सफ़र में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर आप विश्व प्रसिद्ध नीमराना फोर्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिल्लीवाले वीकेंड पर काफी अधिक संख्या में यहाँ घूमने के लिए आते हैं। यहाँ आप शाम के समय लाइट शो का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Facade Premises Neemrana Fort Palace Palace Hotel In Rajasthan 13 J7Blen दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुँचे अब Pink सिटी, दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते में इन 3 जगहों पर जरूर घूमने

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.