रोडवेज के बराबर लगेगा किराया

बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 25% प्राइवेट बसों को शुरू करने की अनुमति दी जा चुकी है और किराया रोडवेज के बराबर ही लगेगा।

 

परमिट भी किया जाएगा जारी

इसके लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण के द्वारा परमिट भी जारी किया जाएगा। बिहार से भी दिल्ली के लिए निजी बसें चलती है लेकिन बिना परमिट के और शासन इन्हें परमिट देने की तैयारी कर रहा है।

Screenshot 2020 09 29 At 4.08.16 Pm दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर के लिए बस सेवा बहाली का निर्णय, किराया से लेकर सारी जानकारी 1 मिनट में.

पहले चरण में गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलेंगी बसें

पहले चरण में लखनऊ और आगरा होते हुए गोरखपुर से दिल्ली के बीच बसों का संचालन होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर