दिल्ली के G-20 food festival में कल से हैं free entry
दिल्ली नगरपालिका परिषद 11 फरवरी और 12 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में G-20 फूड फेस्टिवल (food festival) का आयोजन कर रही है। इस फूड फेस्टिवल में जी20 सदस्य देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे। इस फुड फेस्टिवल में एंट्री मुफ्त (free entry) है।
2 दिनों तक उठाए हज़ारो लजीज व्यंजनों का लुत्फ
दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में दो दिनों के लिए जी-20 फुड फेस्टिवल होने जा रहा है। दिल्लीवालें 11 और 12 फरवरी को G-20 फूड फेस्टिवल में सदस्य देशों के हज़ारो लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
Location – तालकटोरा इनडोर स्टेडियम
Timing – सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रहेगी।
इस फेस्टिवल मुख्य मकसद
G-20 फूड फेस्टिवल का मुख्य मकसद यह है कि लोग जी-20 सदस्य देशों और मेहमान राष्ट्रों के खानपान के बारे में जानें और उनका लुत्फ उठाएं।
दिल्ली में दो दिन चलेगा G-20 फूड फेस्टिवल, उठा सकेंगे लजीज व्यंजनों का लुत्फ, एंट्री होगी फ्रीhttps://t.co/swdBv1ITLb
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 9, 2023