दिल्ली से बद्रीनाथ, केदारनाथ जाना आना होगा और आसान.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों धामों के आस-पास के स्थानों वासुकीतालगरुड़ चट्टीलिंचोली और उसके निकटवर्ती स्थानों को भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार करें।
इन सब जगह में होगा ठहरने का सुविधा
रामबाड़ा और केदारनाथ के बीच श्रद्धालुओं को ठहरने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। 2013 की आपदा तरह प्रभावित केदारनाथ धाम का से बुरी पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अब इसमें बदरीनाथ धाम भी शामिल हो चुका है। प्रधानमंत्री हर दूसरे या तीसरे महीने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से ही पुनर्निर्माण कार्यों समीक्षा करते हैं, ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ में निर्माण कार्यों की प्रगति पर नजर रखते हैं।
जल्द ही आएगा तीर्थयात्रियों का भारी जत्था
गुरुवार को केदारनाथ में बारिश के चलते मौसम खराब होने से ड्रोन के माध्यम से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं कर पाए । प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इन धामों में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी। श्री बदरीनाथ के साथ आस-पास के क्षेत्रों को माडल के रूप में विकसित करने को योजना बनाई जाए। माणा गांव और उसके समीप के क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन के लिए विकसित करने की दिशा में भी ध्यान दिया जाए।