दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, अब दिल्ली के सभी स्कूलों में रोजाना एक घंटे देशभक्ति पर चर्चा होगी। बता दें, केजरीवाल ने किराड़ी में सीवर परियोजना के शिलान्यास के मौके पर कार्यक्रम ये बात कही है। केजरीवाल ने कहा, ”हमने तय किया है कि दिल्ली (DELHI) के हर स्कूल के अंदर हर रोजाना एक घंटे देशभक्ति पर चर्चा होगी। हमने तय किया है कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, बाबा साहब अंबेडकर (B.R Ambedkar) के विचारों को दिल्ली के घर-घर तक ले जाएंगे ताकि हर व्यक्ति देशभक्ति से ओतप्रोत हो।’
केजरीवाल ने कहा है कि अब पूरी दिल्ली के अंदर बड़े-बड़े झंडे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा झंडे लगाने का मकसद ‘जब भी आप अपने घर से बाहर निकले तो झंडा देकर आपके मन में देश भक्ति की भावना भर जाए। ये विपक्षी पार्टी वाले कह रहे है कि झंडे नहीं लगने चाहिए। ये पैसे की बर्बादी है।’
CM केजरीवाल ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के सभी बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘अयोध्या में राम मंदिर 1 या 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। हमने तय किया है कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों को हम फ्री में रामलला (Ram Mandir, Ayodhya) के दर्शन कराने अयोध्या ले जाएंगे। उनके आने, जाने, रहने और खाने का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के’किराड़ी में साफ-सफाई को लेकर कहा कि, ‘यहां अब हर घर, गली में सीवर और अच्छी सड़क होगी। कागजों में इस काम को पूरा होने में 4 साल लगेंगे। लेकिन मैंने अपने इंजीनियरों से बात की और उनका कहना है कि जनता के सहयोग से ये काम 4 साल से कम समय में बन जाएगा।’