दिल्ली आने जाने के लिए दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है उस्मानपुर पुस्ता पर यह राजमार्ग एलिवेटेड पिलर पर बने रोड से गुजरेगा जिसके कई पिलर तैयार किए जा चुके हैं.

Road Under Work दिल्ली से निकल रहा हैं 6.8 Km का नया Elevated रूट, अक्षरधाम और Up बॉर्डर पर नही लगेगा जाम

दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग रूट.

अक्षरधाम मंदिर के पास से एनएच 9 पर और लोनी यूपी बॉर्डर तक यह राष्ट्रीय राजमार्ग जाएगा इसकी कुल लंबाई 14.75 किलोमीटर है जबकि इसका 6.8 किलोमीटर हिस्सा पूरा का पूरा एलिवेटेड होगा.

Pillor Of Road दिल्ली से निकल रहा हैं 6.8 Km का नया Elevated रूट, अक्षरधाम और Up बॉर्डर पर नही लगेगा जाम

दिल्ली का एंट्री एग्जिट होगा आसान.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने के साथ ही दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास लगने वाले जाम में राहत मिलेगा तो वही लोनी यूपी बॉर्डर तक आर पार जाने में भी लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Cctv दिल्ली से निकल रहा हैं 6.8 Km का नया Elevated रूट, अक्षरधाम और Up बॉर्डर पर नही लगेगा जाम

आपको बताते चलें कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग का एलिवेटेड हिस्सा शास्त्री पार्क के पास से होते हुए गुजरेगा जहां पर लगभग 6 पिलर खड़े कर दिए गए हैं और बाकी का पिलर खड़ा किया जा रहा है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *